
सांकरा में भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों का किया सम्मान
कक्षा 10वीं और 12वीं के मेघावी विद्यार्थियों को प्रदान किया टेबलेट
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में छत्तीसगढ़ महतारी की जय,भारत माता की जयकारे और छत्तीसगढ़िया,सबसे बढ़िया के साथ शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांंधी को नमन करते कहा कि,राजीव गांधी सबसे नौजवान प्रधानमंत्री रहे और उन्होंने विषम परिस्थितियों में देश का नेतृत्व शुरू किया था। उन्होंने देश को पंचायती राज से लेकर कम्यूटर तक योगदान दिया। जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने पूरा जीवन देश सेवा में लगाया।
देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया। वे हमेशा कहा करते थे कि जब तक किसानों की आर्थिक स्थिति नहीं सुधरेगी तब तक हिन्दुस्तान ताकतवर नहीं बन सकता। हमारी सरकार उनके बताए हुए मार्ग पर चल रही है।छग किसानों का प्रदेश है, मजदूरों और मेहनतकश लोगों का प्रदेश है। यहां उत्पादन होने वाले धान से लेकर लघु वनोपज का पूरा दाम दिलाने का काम हमारी सरकार कर रही है।
लेकिन भाजपा काम सिर्फ अड़ंगा लगाना
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों और मेहनतकश लोगों के लिए बनी योजनाओं पर भाजपा ने सिर्फ अड़ंगा लगाने का काम किया है। 2500 रुपए में धान खरीदी शुरू किया तो बारदाना के नाम पर अड़ंगा लगाया। फिर सेंट्रल पुल में चावल खरीदी के नाम पर रोड़ा लगाया। इसके बावजूद हमने बिना किसी परेशानी के इस साल 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी किया है और मार्च में धान का उठाव भी कर लिया।
कोरोना महामारी में आर्थिक परेशानी आई
कोरोना महामारी की वजह से परेशानी आई फिर भी हमने किसानों के खाते में पैसे डालने का काम किया। कोरोना की वजह से किसी के हाथ में पैसा नहीं था तब हमने 1500 करोड़ रुपए किसानों को दिया। हमारे मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि हम किसानों को चार किस्तों में इनपुट सब्सिडी की राशि देंगे और हमने दिया भी।आज भी हमने किसानों के खाते में इनपुट सब्सिडी की राशि ट्रांसफर किए हैं। कोरोना काल में मेहनतकश मजदूरों के लिए मनरेगा शुरू किया उन्हें काम दिया।

हमने कोई कर्जा नहीं लिया
मुख्यमंत्री यहीं पर नहीं रूके, उन्होंने भाजपा पर तंज कंसते हुए कहा कि, भाजपा के लोग कहते फिरते थे कि छत्तीसगढ़ को दिवालिया बना दिया है, लेकिन हमने पिछले साल कोई कर्जा नहीं लिया। पूरे देश में छग समेत कुल तीन राज्य हैं जिन्होंने कर्जा नहीं लिया। जबकि देश के कई राज्यों ने कर्जा लिया है। अब ताे हम किसानों से 20 क्विटल के धान खरीदने का निर्णय लिया है।
सिर्फ कमीशनखोरी के लिए योजना बनाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने तो केवल कमीशनखोरी के लिए योजनाएं बनाई। चप्पल बांटे, मोबाइल और टीवी बांटने का काम हुआ। जिसमें कमीशन लिया और हमारी सरकार लोगों के खाते में सीधे पैसे डालने का काम कर रही है।
गोमाता के नाम पर केवल वोट मांगते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कभी गोमाता की सेवा नहीं की। केवल गोमाता के नाम पर वोट मांगने का काम किया है। गौशाला के नाम पर चारा का पैसा खा गए। गौशालाओं में गायें मरी, लेकिन हमारी सरकार गोठान में गायों का सेवा कर रही है। सेवा करने वालों को पता है कि गाय कब गोठान में रहती है और कब नहीं रहती है, लेकिन भाजपा के लोग गोठान देखने निकले हैं और एक गोठान देखकर करोड़ों रुपए का घोटाला का राग अलाप रहे हैं। नरवा के माध्यम से पर्यावरण और पेड़- पौधों और जीव जंतुओं के संरक्षण काम कर रहे हैं। गोधन न्याय योजना के वर्मी कंपोस्ट से धरती माता की उपजाऊ बनाने में लगे हुए हैं।

भगवान राम के नाम पर भी वोट मांगते हैं
भाजपा भगवान राम के नाम पर वोट मांगते है, लेकिन छग की पावनधरा पर कोई धर्म संस्कृति का काम नहीं हुआ। हमारी सरकार रामायण महोत्सव करवा रहे हैं। हम गुरु घासीदास और कबीर जी के मानने वाले लोग हैं। हम सभी की संस्कृति, सम्मान और आस्था को मानने वाले लाेग हैं। उन्होने कहा कि, छत्तीसगढ़ के लोगों को धर्म जाति के आधार बांटने का काम मत करो। यहां के लोग मनखे मनखे एक समान के मत को मानने वाले हैं और हमारी सरकार, सबकी सुरक्षा और सबका सम्मान देने वाली सरकार है।
मुंगेली से भरोसे का सम्मेलन की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंगेली जिला से भरोसे का सम्मेलन की शुरुआत 25 मार्च को हुई थी। इसके बाद दूसरा सम्मेलन बस्तर में हुआ और तीसरा सम्मेलन सांकरा पाटन में हाे रहा है। जहां दुर्ग संभाग के सभी जिलों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, कोटवार, पटेल, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायत दुर्ग की ओर से प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया। 800 स्व सहायता समूहों को 1 करोड़ 85 लाख रुपए वितरण किया गया। वहीं कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले रितेश, धर्मेन्द्र कुमार, दिव्यांश, आंचल और दिव्यांशु शर्मा को टेबलेट प्रदान किया।
कार्यक्रम में रहे मौजूद
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी मोहन मरकाम, जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, महंतराम सुंदर दास, नंदकुमार साय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, गुरुदयाल बंजारे, शंकुतला साहू, छन्नी साहू, आशीष छाबड़ा, दलेश्वर बघेल, संगीता सिन्हा, गिरीश देवांगन, शिशुपाल सोरी, देवेन्द्र यादव, सन्नी अग्रवाल,प्रभारी चंदन यादव, विजय जांगिड़,राजेन्द्र साहू, नीता लोधी, बैजनाथ चंद्राकर, गया पटेल, प्रदीप चौबे समेत अन्य मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश प्रभारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
यह भी पढ़ें: भरोसे का सम्मेलन : मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की रखी आधारशिला
पीएससी और जीएडी के भृत्य पद की शुद्ध लेखन परीक्षा 25 मई को सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 मई 2023