दुर्ग @ news-36.फर्जी टूल किट को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमा गया है। भाजपा जहां कांग्रेस पर टूल किट के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम को लेकर गलत प्रचार करने का आरोप लगाया है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे टूल किट को ही फर्जी करार देते हुए शीर्ष नेतृत्व पर पलटवार किया है। फर्जी लेटर पैड की आड़ में कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ अब थानों में अपराध दर्ज कराया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे नेतृत्व में सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने आज अपने निकटतम थानों में प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपकर एफ आईआर दर्ज करने की मांग की है।
लेटर पैड फर्जी है
जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसंधान विभाग के जाली लेटर पैड के जरिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सांप्रदायिक दंगा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी सहित भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों के खिलाफ आठों ब्लॉक के अध्यक्ष द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया। शिकायत करने वालों ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार सेन, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
8 ब्लाक प्रभारी ने थानों में की शिकायत
1.ब्लाक भिलाई चरोदा- थाना पुरानी भिलाई
2.ब्लाक पाटन- थाना पाटन
3.ब्लॉक कुम्हारी- थाना कुम्हारी
4. ब्लॉक धमधा- थाना धमधा
5.ब्लॉक दुर्ग ग्रामीण-थाना पुलगांव
6.ब्लॉक अहिवारा- थाना नंदनीनगर
7. ब्लॉक जामुल- थाना जामुल
8.ब्लॉक जामगांव आर- थाना रानीतराई