रायपुर @ news-36. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान को लेकर सियासी हलचल शुरू हो गई है। महंगाई को लेकर दिए गए उनके बयान के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता 5 जून को एक दिवसीय उपवास (अन्न जल का त्याग ) रखेंगे और विधायक से महंगाई कम कराने का आह्वान करेंगे।
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल का कहना है कि, मंत्री ने मीडिया को बयान में कहा था कि महंगाई राष्ट्रीय आपदा है तो मुझे लगता है कि वो लोग अन्न त्याग दें, खाना पीना बंद कर दें। पेट्रोल का उपयोग करना बंद कर दें तो मुझे लगता है कि कांग्रेसी और कांग्रेस को वोट देने वाले लोग ये करने लगेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी। इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके निवेदन अन्न जल त्याग का स्वीकार कर महंगाई कम कराएंगे।
इधर युवा कांग्रेस ने मंत्री के पोस्टर को पहनाया बेशरम फूल की माला
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी के रत्नाबांधा चौक स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप में पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। युंका के कुणाल गायकवाड़ औऱ गौतम वाधवानी के आव्हान पर जिला कांग्रेस के अध्य्क्ष शरद लोहाना के नेतृत्व में पूर्व मंत्री अग्रवाल के पोस्टर को बेशरम फूल से श्रृंगार कर महंगाई को लेकर उनके बयान पर विरोध जताया।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना का कहना है कि,विधायक बृजमोहन अग्रवाल का महंगाई को लेकर दिया गया बयान अव्यवहारिक है। अब इसका जवाब दक्षिण रायपुर की जनता उन्हें हटाकर देगी। वहीं पूर्व प्रदेश सचिव आनंद पवार ने कहा कि यही भाजपाइयों का असली चाल चित्र औऱ चेहरा है। ये गरीबों के विरोध करने वाली केन्द्र सरकार है। पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि कर आम आदमी का शोषण कर रही है। प्रदर्शनकारियों में दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, आलोक पांडे, योगेश शर्मा, देवेन्द्र देवांगन,शाहिल अहमद,देवशरण कामड़े, अकील अहमद मोहित पवार उपस्थित थे।