भिलाई @ news-36.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में भिलाई 3 सिरसा गेट चौक पर 5 मिनट तक सांकेतिक चक्काजाम किए।
जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि, देश लगाकर महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। महंगाई को डायन कहने वाले मोदी जी और भाजपा के लोग कहां छुपे हैं उसका पता नहीं है। खाने का सरसों तेल 200 लीटर हो चुका है। यदि महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर सकते तो देश के प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री राजेश बघेल, पप्पू चंद्राकर, बालमुकुंद वर्मा, बीएन राजू, राकेश गोविंद वर्मा, पार्षद गण मोहन साहू, संतोषी निषाद, नरेंद्र वर्मा, जीत सिंह, आशीष वर्मा, विमला बंछोर, कुंती लहरें, संतोष महानंद, सूरज बंछोर, बहराम साहू, कामता साहू, कुमुद मढरिया, सुलेन वर्मा, दुलारी वर्मा, रानी वर्मा, पूजा सिंह, युवा कांग्रेस से अशफा क अहमद, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप ,संतोष मंडपे, मिलिंद दानी, सत्तार खान, विमल मानकर,शेखर पाटिल, भागी निर्मलकर, सेवक वर्मा, विनोद निषाद, गिरजा शंकर बंछोर के राजा राव,राजू यादव,राकेश वर्मा,बाबू जफर, अरुण वर्मा,संजय वर्मा, लेखराम लहरे,राजमहंत चेला राम,भागवत राव, डे साहब,अभिनव बघेल शामिल हुए।
See Vedio