दुर्ग @ news-36. साजा विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों का बड़ी खुशखबर है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने गुरुवार को नगर पंचायत धमधा में 30 बिस्तर प्रायवेट लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलियटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। जहां उन्होंने पूर्व की घोषणा के अनुसार धमधा में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल बिल्डिंग निर्माण के लिए 1 करोड़ 85 लाख 26 हजार रुपए स्वीकृति की जानकारी दी।
मंत्री चौबे ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी के योजना के तहत मॉडल स्कूल बिल्डिंग बनाया जाएगा। निजी अस्पताल के लोकार्पण को लेकर कहा कि 30 बिस्तर निजी अस्पताल खुलने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। हर छोटी बड़ी जांच और इलाज के लिए दुर्ग, भिलाई या रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, डॉ आरपी गुप्ता, डॉ रितेश कुमार, डॉ अंकुर परघनिया सहित अन्य मौजूद रहे।
