चरोदा @ news-36.कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं डॉक्टरों, नर्सों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा ने आज शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने भिलाई 3 स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शर्मा, डॉ सैयद आलम सहित 25 नर्स एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि,भूपेश सरकार के संवेदनशीलता एवं स्वास्थ्य विभाग सहित कोरोना वारियर्स के रूप में सेवा दे रहे ,उन अधिकारी, कर्मचारियों के कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में आज कोरोना नियंत्रण पर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मेरा बुथ कोरोना मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज युवाओं से अपनी बारी आने पर टीका लगाने के लिए आग्रह किया गया। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के द्वारा 18 से 44 वर्ग के युवाओं को नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। जो कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र रामबाण उपाय है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण की ओर से उन्होंने सभी डॉक्टर्स, नर्सों तथा कोरोना वारियर्स के साथ, जिला प्रशासन एवं भूपेश सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, राजेश बघेल, बी एन राजू, बालमुकुंद वर्मा, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, संजय वर्मा उपस्थित रहे।
देंखे वीडियो :https://youtu.be/2Yvu4Kz9yaQ