Homeनिकायनिगम ने खटाल और पंचर दुकान संचालक से वसूला जुर्माना

निगम ने खटाल और पंचर दुकान संचालक से वसूला जुर्माना

भिलाई @ news-36. डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत जलजमाव का स्रोत का बनाने वाले खटाल संचालक और टायर दुकान संचालक के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। निगम के दौरान निगम की टीम ने पंचर दुकान में बड़ी संख्या में साईकिल, मोटर सायकल, कार एवं टायर में जल जमाव पाया गया। जहां मच्छर के लार्वा पनपने की पूरी संभावना थी। इस वजह से टीम ने दुकान संचालक से 5000 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही डंप टायर को हटवाया गया।

डेंगू के मच्छर गंदे पानी के बजाय साफ पानी में पनपता है, इसलिए घर के कूलर, छत पर एवं बाहर में रखे हुए पात्र व टायर तथा दुकान में जाम पानी की जांच की जा रही है । आज टीम ने वैशाली नगर अंतर्गत शास्त्रीनगर, रामनगर और राजीवनगर में डेयरी संचालक से 5 हजार रुपए अर्थदण्ड वसूला गया। शास्त्रीनगर में खटाल संचालक अमनदीप सिंह द्वारा खटाल की गंदगी को नाली में बहाते हुए पाए जाने पर 2000 रुपए, विरेन्द्र साव से 1000 , बृजराज यादव से 2000 हजार जुर्माना लिया गया। ठेले में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले दो फुटकर व्यावसायियों द्वारा डस्टबिन नहीं रखने और गंदगी फैलाते पाए जाने पर 500-500 जुर्माना लिया गया। टीम में जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, जोनल राजू पाण्डेय, विनोद सहित स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!