कंडम वाहन व पानी टंकी में पनप रहा था लार्वा मिला लार्वा
भिलाई @ news-36.नगर निगम की टीम ने रानी अवंती बाई चौक स्थित एसकेएस कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। यहां लंबे समय से खड़े हुए कंडम ट्रक और टूटी हुई सिन्टेक्स की टंकी में मच्छर का लार्वा पनप रहा था। इस वजह से उनके खिलाफ 5000 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही टेमीफास दवा डालकर सफाई कराई गई।
वार्ड 19 शास्त्रीनगर में एक मोबाइल दुकानदार द्वारा सड़क पर कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया। इस मामले में निगम की टीम ने दुकानदार को रोड पर झाड़ू लगवाकर सफाई कराया। इससे पहले भी उन्हें कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर समझाईश दी गई थी। बावजूद इसके रोड पर कचरा फेंकना बंद नहीं किया। इस वजह से कर्मचारियों ने कचरा फेंकने पर दण्डस्वरूप दुकानदार से फेंके गए कचरे को उनसे झाडू लगवाकर साफ कराया गया। ताकि दोबारा गंदगी फैलाने की गलती न करें। जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, जितेन्द्र तिवारी, विनोद पाण्डेय, मनोज तिवारी, अरविंद दुबे, रजनीकांत, अजीत कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहे।