डेंगू का लार्वा मिलने पर निगम ने 10 घरों में लगाया जुर्माना

2001
Advertisement only

भिलाई @ news-36.टाउनशिप क्षेत्र के सेक्टर- 4 के आवासों में डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम प्रशासन ने 10 मकान मालिकों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की।
दरअसल में चार दिन पहले सेक्टर-4 में डेंगू के मरीज मिले थे। इसके बाद से यहां कूलर और जल भराव वाले स्थानों पर दवा छिड़काव किया जा रहा है। इसकी मानिटरिंग के लिए आज कमिश्नर अधिकारियों के साथ मौैके पर पहुंचे। घरों के सामने टंकी और अन्य पात्र में भरे पानी की जांच कराया। जिसमें लार्वा पाए जाने पर तत्काल दवा का छिड़काव कराया। इसी तरह से आसपास के 10 घरों की जांच की गई। जहां लार्वा पाए जाने पर 500-1000 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
निगम भिलाई के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि घरों के निरीक्षण के दौरान कूलरों से पुराना पानी खाली कराने, पुराने पात्रों तथा पानी टंकियों की सफ ई कार्य में लापरवाही की गई जिससे डेंगू लार्वा का पैर पसारने का अवसर मिला है। शिकायत पर जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।
हर हाल में नष्ट करें लार्वा
निगम आयुक्त रघुवंशी ने आज सभी जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सुपरवाईजर व फील्ड वकर्स को डेंगू नियंत्रण अभियान में किसी भी तरह से चूक नहीं करने की हिदायत दी। घरों की छत, गमले, पानी टंकी, टायर व रखे हुए अन्य अनुपयोगी पात्र जिसमें बारिश का पानी भरने की आशंका रहती है ऐसे स्थानों का निरीक्षण कर दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

Previous articleनेशनल हाइवे पर रसोई गैस का सिलेंडर रखकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन
Next articleकैशियर का बेटा निकला चौकीदार का हत्यारा, महंगी बाइक और कपड़े के लालच में बना शातिर अपराधी, पुलिस ने ऐसा उठाया 8 लाख की चोरी घटना से पर्दा