Homeनिकायनिगम ने 10 लोगों पर लगाया 11850 रुपए जुर्माना

निगम ने 10 लोगों पर लगाया 11850 रुपए जुर्माना

भिलाई @ News-36. .नगर पालिक निगम की टीम ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले10 लोगों से 11850 रुपए का जुर्माना वसूल किया। निगम की मोबाइल टीम ठेले में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों पर नजर रख रही है। जो लोग निर्धारित समय के बाद कारोबार करते हुए देखे गए उन्हें समझाइश देकर घर भेजा गया।
इनके खिलाफ की कार्रवाई
निगम की टीम ने अंजू से 200, दीपक से 100, सुनील से 200, इन्दरमन जांगड़े से 500, संजू साहू से 200, किशन लाल से 250, गोपाल से 200 , विजय चौधरी से 200, प्रतीक साव से 10 हजार इस प्रकार कुल 10 लोगों से 11850 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!