Homeनिकायहोलसेल फल व्यापारी से निगम वसूल किए 20 हजार जुर्माना

होलसेल फल व्यापारी से निगम वसूल किए 20 हजार जुर्माना

भिलाई @ news-36. लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मदर टेरेसा नगर की जोन आयुक्त प्रीति सिंह के निर्देश पर मोबाइल टीम ने विजय कॉम्प्लेक्स के होलसेल फु्रट व्यापारी दिलीप कुमार से 20हजार रुपए अर्थदण्ड वसूल किए। इस मामले में निगम के कर्मचारियों का कहना है वह अपने दुकान के सामने ही ग्राहकों को खुले में फल बेच रहा था। इस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा विनोद साव से 1000, विजय निषाद से 500, रमेश कुमार से 2000, नरेश साव से 200 , राकेश से 200, विक्रम से 200, राजा से 500 , अमित सिंग से 3000, सुरेश से 200, सुधा से 100 रुपए, विजय से 100 रुपए, सोहन से 100 , विनोद से 1000जुर्माना लिया गया। इस प्रकार कुल 14 लोगों से 29100 रुपए अर्थदण्ड वसूल किया गया। कार्रवाई में छावनी थाना के टीआई गोपाल वैश्य, विकास सिंह, जसपाल सिंह, धर्मेन्द्र, रामनारायण यदु, मोबाइल टीम के दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल एवं सहा राजस्व अधिकारी संजय वर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!