भिलाई @ News-36. लॉकडाउन में शासन के नियमों की अवहेलना कर सामान बेचने वाले इंस्टाकार्ट के दुकान को नगर पालिक निगम की टीम ने सील कर दिया। इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी घर-घर जाकर सामान विक्रय करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर निगम की टीम नेहरू नगर स्थित प्रथम काम्प्लेक्स पहुंची। जहां कर्मचारी कार्य हुए मिले। निगम की टीम ने संचालक संस्था के अनिश चौबे एवं ब्रीजेश चौबे के खिलाफ प्रकरण तैयार कर शॉप नं. 61 से 64 में संचालित कार्यालय और दुकान को सील कर दिया।
जोन 1 आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि नेहरू नगर में ईस्टाकार्ट सर्विसेज द्वारा कई तरह के सामान का ऑनलाइन आर्डर लेकर घर-घर तक सामान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर मोबाइल टीम को मौके पर भेजा गया और उनके दुकान सह कार्यालय को सीलबंदी करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, मोबाइल टीम के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।