जिला अस्तपाल में भर्ती कोविड के मरीजों को मिलेगा 10 और आक्सीजनयुक्त बेड

2195
Advertisement only

निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर डॉ भूरे
10 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिला अस्पताल को

दुर्ग @ News-36. जिला अस्पताल में 10 और आक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई। साथ ही 10 आक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था भी की जाएगी। जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में बेड के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मानव संसाधन में बढ़ाने में जुटा हुआ है। आगे और भी बेड की व्यवस्था की जाएगी।
जिला अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि, जिले में कोरोना के उपचार के लिए चिन्हित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहें है। संचालकों से वस्तुस्थिति की जानकारी व फीडबैक लेकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ताकि भर्ती मरीजों के उपचार के साथ-साथ यहां उपलब्ध सुविधाएं में बढ़ोत्तरी किया जा सके।
मरीजों का लेते रहें फीडबैक
कलेक्टर डॉ भुरे ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एवं निगरानी के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी से कहा है कि लगातार मरीजों के स्वास्थ्य की मानिटरिंग करते रहें । साथ उनसे स्टॉफ से फीडबैक लेते रहे। जिससे अन्य सुविधाएं और संसाधनों की व्यवस्था समय पर किया जा सके। हालात को नियंत्रित किया जा सके। कलेक्टर ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Previous article28 जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने मुख्यमंत्री ने दिए निधि से 9 करोड़
Next articleवैक्सीन की कमी पर केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं, सेंटर तक वैक्सीन पहुंचाने की जिम्मेदारी राज्यों की