डीजे की धुन पर तलवार लहराने वाले चार युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध, समिति को किया जवाब तलब

915
Advertisement only
  • वाट्स ऐप पर स्टेट्स पर अपलोड कर रखा था वीडियो
  • प्रतिमा विसर्जन के दौरान नंगी तलवार लेकर कर रहे थे डांस
  • भिलाई-3 पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई. डीजे की धुन पर तलवार लहराने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने ऑर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने गणेशाेत्सव समिति को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव(S.P. Dr..Abhishek Pallav) के अनुसार मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है। गुरुवार की रात को गणेश विसर्जन के दौरान कुछ युवक हाथ में नंगी तलवार लेकर डांस कर रहे थे। उसका वीडियाे वाट्स ऐप स्टेट्स पर अपलोड कर रखा था। मामला संज्ञान में आने के बाद चार युवकों के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही गणेशोत्सव समिति को नोटिस जारी किया गया है।

नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू,भवन अनुज्ञा शाखा में जमा होगा आवेदन

पंजीयन से छूटे हुए अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोग फिर करा सकते हैं पोर्टल पर पंजीयन

इनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

  • विश्व बैंक कॉलोनी घासीदास नगर भिलाई 3 निवासी महेंद्र साहू, पिता नरेश कुमार साहू उम्र 27 साल
  • सेक्टर 01 तालाब के नीचे विश्व बैंक कॉलोनी थाना पुरानी भिलाई निवासी इरफान खान उर्फ रज्जू पिता याकूब खान उम्र 22 साल
  • विश्व बैंक कॉलोनी घासीदास नगर भिलाई 3 निवासी रोहित रिजारियो पिता टेरेंस रिजारियो उम्र 18 साल
  • विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई 3 निवासी देवेंद्र महिपाल चेतराम महिपाल उम्र 19 साल

यह भी पढ़ें:Transfer: जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक और कर्मचारियों का किया तबादला

क्रीमी लेयर की परिभाषा के मुताबिक बनाएं जाति प्रमाण पत्र-अध्यक्ष थानेश्वर साहू

http://मौका देखते ही

Previous articleTransfer: जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक और कर्मचारियों का किया तबादला
Next articleसी-मार्ट में शापिंग करने पहुंचे मुख्य सचिव,कहा यहां मिलने वाले हर उत्पाद है गुणवत्तापूर्ण