बीएसपी के कंट्रोल रूम में इमरजेंसी बटन बंद करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

2149
Advertisement only

भिलाई @ News-36.भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के 25 मेगा वाट क्षमता के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 के स्टीम टर्बो जनरेटर नं. 04 के कंट्रोल रूम में छेड़छाड़ करने वाले चारो आरोपियों के लिए खिलाफ वरिष्ठ प्रबंध के प्रेम कुमार वरिष्ठ प्रबंधक की लिखित शिकायत पर भ_ी पुलिस के द्वारा आरोपियों में सुनील कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार दास, निशांत सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 448. 186, 427 भा.द.वि., 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
भट्टी थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि प्रार्थी के. प्रेम कुमार 57 वर्ष सा. प्लाट नं 5 सड़क नं 4/्र प्रगति नगर रिसाली बीएसपी के पावर एण्ड ब्लोविंग स्टेशन 2 न्यू वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं । 24 अप्रैल की 07 बजे के आसपास पास पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन 2 के स्टीम टर्बो जनरेटर नं. 04 के इंचार्ज कार्तिक राम भगत (आपरेटर कम्प टेकनिशियन) जिसकी भी रात्रि कालीन इयूटी थी । उसने फोन पर मुझे जानकारी दी की सुनील कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार दास, निशांत सूर्यवंशी के द्वारा सुबह लगभग 06:56 बजे सुनियोजित तरीके से ज़बरदस्ती इकाई में अनाधिकृत तरीके से स्टीम टर्बो जनरेटर नं. 04 कन्ट्रोल रूम के अंदर संरक्षित क्षेत्र में बलात प्रवेश किया । रोके जाने के बावजूद उन लोगों ने इमरजंसी बटन के कवर को तोड़ कर जबरदस्ती स्विच बंद करके चले गए। जिससे एस टी जी-4 इकाई का पूरा ऑपरेशन बंद हो गया ।
जैसे ही कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली निर्देश देते हुए कर्मचारियों को तत्काल दौड़ाया और बाकी कुछ ही समय बाद विद्युत प्रवाह आटोमैटिक होने से विद्युत प्रवाह सामान्य करते हुए इकाई के ऑपरेशन को बचाया गया। कार्तिक राम ने बताया कि कन्ट्रोल रूम के अंदर स्विच बोर्ड से तोडफ़ोड़ हुई थी । भिलाई इस्पात संयंत्र के पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन 2 मे 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है । जहां से ऑक्सिजन प्लांट , ब्लास्ट फ र्नेश आदि को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर विद्युत का प्रवाह होता है उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा उक्त अपराधिक कार्य से ऑक्सिजन प्लांट , ब्लास्ट फर्नेश आदि को नुकसान होने सी सम्भावना है । कोविड 19 संक्रमण बीमारी के समय भिलई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यो मे आक्सिजन सप्लाई कर रहा है । उपरोक्त आरोपियों द्वारा जानबूझकर केन्द्र सरकार की सार्वजनिक उपकरण भिलाई इस्पात संयंत्र को बड़े नुक़सान में डालने के लिए तथा विद्युत आपूर्ति और वर्तमान समय के महामारी कोविड 19 के समय में देश के अति महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपकरण को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से उक्त कर्मचारियों के द्वारा यह कुकृत्य किया गया । जिसके बहुत भयावह परिणाम इस कोविड समय में हो सकते थे । इनकी इस हरकत से बायलर के स्टीम लाइन मे विस्फोट भी हो सकता था, जिसे समय रहते नियंत्रण किया गया ।
प्रबंधन को आशंका है कि ये कर्मचारी आने वाले समय में भी इस तरह की हरकत कर सकते हैं और संयंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं । उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा कन्ट्रोल रूम मे जबदस्ती अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सार्वजनिक लोक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है, घटना का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर विधिसंगत कार्यवाही की मांग की गई है।

Previous articleसंचालकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उचित मूल्य के दुकानों को बंद करने की दी चेतावनी
Next articleहनुमान प्रकटोत्सव विशेष : ऐसे पूजा अर्चना कर बजरंबली को आप भी कर सकते हैं प्रसन्न