चिटफंड कंपनियों से पैसा वापसी के आवेदन देने उमड़ी भीड़, संक्रमण का खतरा

1958
Advertisement only

दुर्ग @ news-36. गाढ़ी कमाई का पैसा लेकर लापता चिटफंड कंपनी से पैसों की वापसी के आवेदन लगाने वालों की दुर्ग तहसील कार्यालय के सामने भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग सुबह से पहुंच गए हैं और आवेदन जमा करने के लिए कतार में खड़े हुए हैं। स्थिति यह है की भीड़ की वजह से तहसील कार्यालय परिसर में पैर रखने की जगह नहीं है। लोग सड़क पर कतार में खड़े हुए हैं। इसके कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक की आवाजाही प्रभावित हो रही है। जमकर भीड़ उमड़ने कोविड नियम की अवहलेना हो रही है। लोग आपस में संटकर खड़े हुए हैं।

झांसा देने वाली कंपनियों में निवेश करने वालों भीड़ तहसील कार्यालय में दिखाई पड़ रही है। गुरुवार को लगी कतार की तुलना में आज भीड़ अधिक है।आवेदकों में अभिकर्ता के साथ निवेशक पहुंचे आवेदन देने पहुंचे है।

आवेदन के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दुर्ग, धमधा, पाटन के अलावा बोरी और भिलाई तीन उप तहसील कार्यालय में काउंटर बनाए गए हैं। जहां भी लोग आवेदन करने पहुंचे हुए हैं। जहां 10 अगस्त तक आवेदन जमा लिया जाएगा। जमा आवेदनों के बाद ही निवेशकों की संख्या और जमा राशि स्पष्ट होगी।

बता दें कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों ने लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। थानों में विभिन्न चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अलग अलग थाने और चौकियों में प्रक्ररण दर्ज हैं। थे। इस विषय को सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राशि वापस करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन लिया जा रहा है। निवेशकों की राशि लेकर गायब हो चुके कंपनियों की संपत्ति को नीलाम किया जाएगा।

Previous articleहाथियों के आतंक के शिकार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक ही फंस गए मुंसीबत में
Next articleBIG News : मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जाएगा देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार