पदमनाभपुर और सिटी कोतवाली की टीम ने दी दबिश
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग सीएसपी की टीम ने सटोरियों के अलग-अलग अड्डे पर रेड मारकर 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 70 हजार रुपए नगद, सट्टा पट्टी, पेन बरामद किया है।
दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि पद्मनाभपुर थाना और दुर्ग कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑफलाइन सट्टा के 7 स्थानों पर रेड मारा गया। जिसमें पदमनाभपुर चौकी के अंतर्गत 4 स्थान उतई तिराहा, बोरसी मार्केट, धनोरा और आज़ाद चौक में रेड मारा गया। इन स्थानों से कुल 8 लोग पकड़े गए और 28 हजार 55 रुपए बरामद किया गया।
जिला अस्पताल को संवारने एनएसपीसीएल ने कलेक्टर को सौंपा 1.75 करोड़ का चेक
निगम तुहर द्वार: लोगों की शिकायत पर स्थल का जायजा लेने पहुंचे मेयर और कमिश्नर

इसी प्रकार दुर्ग कोतवाली की टीम ने गयानगर, बजरंग नगर, चण्डी मंदिर चौक पर छापा मार कार्रवाई की। जहां से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 41 हजार 200 रुपए, लाखों की सट्टा पट्टी और पेन बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा को भेजा 1 करोड़ हर्जाने का नोटिस