चेन्नई @ news-36. तमिलनाडु में एक्जिट पोल का पूर्वानुमान सच साबित होती दिख रही है। 10 साल से विपक्ष में बैठी दविड़ मुनेत्र कडग़म (द्रमुक) जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। 234 सीटों के विधानसभा चुनाव के 15वें राउंड की मतगणना में दम्रुक ने 141 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। एआईएडीमके(अन्नाद्रमुक) 91 सीटों पर आगे चल रही है।
बता दें कि अन्नाद्रमुक ने 2011 में द्रमुक से सत्ता छीनी थी और 2016 के विधानसभा चुनाव में इसे बरकरार रखा था। इस चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और उनके बेटे एवं पार्टी की युवा शाखा के सचिव उदयनिधि मारन समेत 3,998 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
तमिलनाडु में रविवार को लॉकडाउन होने के कारण सड़कें खाली हैं और सुरक्षा प्रबंधों के तहत एक लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव और कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था।