HomeUncategorizedदीनदयाल विरद संभारी,हरहु नाथ मम कोरोना महामारी

दीनदयाल विरद संभारी,हरहु नाथ मम कोरोना महामारी

बेमेतरा @ News-36 श्रीरामचरितमानस का यह चौपाई हनुमान जी के प्रकटोत्सव पर आज बेमेतरा के बाबा रामरामदेव शिव सिद्ध हनुमान मंदिर में गूंज रही है। हनुमान जी भक्त बड़े श्रद्धाभाव से हनुमान जी का प्रकटोत्सव मना रहे हैं। मंदिरों में जहां आचार्य श्रीरामचरित मानस के सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, वहीं भक्त अपने घरों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पूजा में शामिल हो रहे हैं।
अंगूर से हनुमानजी का अभिषेक
इन सब से हटकर आज गंजपारा स्थित बाबा रामरामदेव शिव सिद्ध हनुमान मंदिर में महेश्वरी समाज ने 1008 अंगूर से अभिषेक कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित उपमन्यु द्विवेदी ने बताया कि सुबह 5:00 बजे मंदिर का पट खोला गया। आचार्य श्रीनिवास द्विवेदी, पंडित घनश्याम तिवारी, रितेश तिवारी, हर्षित व अर्पित द्विवेदी के सानिध्य में महेश्वरी समाज के अरुण राठी ईश्वर चांडक ताराचंद महेश्वरी योगेश गिड़ला ने हनुमानजी का 1008 अंगूर से अभिषेक किया। पूजा अर्चना के बाद सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। यह पाठ दिनभर चलेगा। इस बीच श्रद्धालुओं को कोविड के नियमों का पालन करते हुए हनुमानजी एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन लाभ का अवसर दिया जाएगा, लेकिन भोग प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा।

ये है जरूरी: सामाजिक दूरी और वीडियो कान्फ्रेसिंग से हनुमानजी की पूजा हो गई पूरी
उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन और कोरोना के संक्रमण की स्थिति को ध्यान में कुछ श्रद्धालुओं ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से पूजा में शामिल हुए। होम आइसोलेशन में रह रहे सुनील डागा, चंद्रप्रकाश मूंदड़ा ने भी इसी तरह से पूजा में शामिल हुए।


बच्चों ने घर पर निकाली शोभायात्रा
हनुमान प्रकटोत्सव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। देवकर से एक ऐसा ही फोटो और वीडियो बच्चों ने हमसे शेयर किया है। जिसमें वे अपने खिलौने से रथ तैयार किया है। उसमें हनुमानजी की मूर्ति को स्थापित कर जयश्रीराम का जयकारा लगाते हुए अपने घर का भ्रमण कराते हुए दिख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!