HomeAdministrationरक्षामंत्री ने राज्यपाल से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की ली...

रक्षामंत्री ने राज्यपाल से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की ली जानकारी, मुख्यमंत्री ने कहा सुझाव …

  • कोरोना संकट से निपटने सेना के भूतपूर्व चिकित्सकों एवं भूतपूर्व सैनिकों की सेवा लिये जाने दिया सुझाव

भूतपूर्व सेना कर्मियों का कोरोना संकट काल में सहयोग लेने का सुझाव बहुत अच्छा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर @ News-36. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दूरभाष पर राज्यपाल अनुसुईया उइके से चर्चा कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में निवासरत सेना के पूर्व चिकित्सकों, नर्स, लैब टैक्नेशियन और पूर्व सैनिकों की सेवाएं ली जा सकती हैं। इसके साथ ही साथ स्काउट गाईड, एनएसएस के स्वंयसेवक, एनसीसी कैडे्स की भी सेवाएं ली जा सकता है। इसके लिये संबंधितों के साथ वर्चुअल बैठक कर सुझाव एवं सहयोग लेने की बात कही। रक्षामंत्री ने कहा है कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा करें और उन्हें इस सुझाव से अवगत कराएं।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से चर्चा
रक्षा मंत्री से चर्चा के बाद राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा कर रक्षामंत्री के इन सुझावों एवं निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि, सेना के इन पूर्व कर्मियों से सहयोग प्राप्त करने के लिए इनके प्रमुखों के साथ वर्चुअल मीटिंग लेकर इनके सुझाव प्राप्त किया जाए। ताकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट से निपटने में सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व सेना कर्मियों का कोरोना संकट काल में सहयोग लेने का सुझाव बहुत ही अच्छा है और संकट की स्थिति से निपटने में उपयोगी हो सकता है। राज्यपाल सुश्री उइके ने मुख्यमंत्री बघेल से पूर्व सैनिकों और सैन्य सेवा में रहे पूर्व चिकित्सकों के साथ शीघ्र वर्चुअल बैठक आयोजित कर सहयोग की कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने कहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!