Homeबिजनेसलीज रिनिवल नाम से राशि की मांग करना ना केवल अन्यायपूर्ण,बल्कि कानूनन...

लीज रिनिवल नाम से राशि की मांग करना ना केवल अन्यायपूर्ण,बल्कि कानूनन गलत-स्टील सिटी चेंबर

भिलाई. स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के सदस्यों ने बीएसपी के द्वारा की जा रही गैर कानूनी कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। चेंबर के पदाधिकारियों ने लीज नवीनीकरण के संदर्भ में शहर को गुमराह करने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र को चेतावनी देते हुए कहा है कि, प्रीमियम किसी भी भूमिका एक बार दिया जाता है लीज रिनिवल के नाम से इस राशि की मांग करना ना केवल अन्याय पूर्ण बल्कि कानूनन गलत है।

स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन का कहना है कि अनुबंध की धाराओं में स्पष्ट होने के बाद के 30 वर्ष के बाद लीज रिन्यूअल ग्राउंड एवं सर्विस चार्ज सेवा संघ के नाम से 50% की राशि बढ़ाकर भिलाई इस्पात संयंत्र लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए । ऐसा न कर 5 करोड़ ,7 करोड़ की राशि की मांग की जा रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र यह बताने की कोशिश कर रहा है कि प्रभावित पक्ष से इतना पैसा बकाया वसूली है जो न्याय संगत नहीं है।

भिलाई इस्पात संयंत्र बहुत ही चतुराई से भूमि के मूल्य को जोड़कर व्यापार जगत में दहशत डालने की कोशिश की है और शहर की जनता को यह बताने की कोशिश की है कि व्यापार जगत से इतना पैसा बकाया लेना है जो किसी भी स्थिति में दिया जाना संभव नहीं है।

अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि चेंबर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 के सभागार में बैठक हुई। जहां सर्वसम्मति से भिलाई इस्पात संयंत्र को टाउनशिप की दुकानों पर किसी भी तरह की कार्रवाई के खिलाफ में व्यापारी एकजुट रहेंगे। जैन ने कहा है कि वन टाइम पेनाल्टी सिस्टम शीघ्र लागू करना चाहिए और प्रतिमा दंड वसूली को हर स्तर पर बंद करना चाहिए।

उनका कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र गैर कानूनी वसूली खुलेआम कर रहा है। उन्होने लीज अनुबंध के अलग-अलग दस्तावेजों के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र पर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने राजनेता, धार्मिक सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं के जिम्मेदार पदाधिकारियों से भी चेंबर के साथ होकर आवाज उठाने का आग्रह किया है ।

भिलाई इस्पात का संयंत्र के अधिकारियों ने अपने नियम कायदों को लाद दिया है। भारतवर्ष में कहीं भी भूमि का बाजार मूल्य दो बार नहीं लिया जाता और ना ही किसी क्षेत्र में 5 साल और 10 साल की बकाया राशि बताई जाती है। बीएसपी प्रबंधन पिछले 12 वर्षों से संघर्ष कर रहे व्यापारियों को सिर्फ गुमराह करते रहा। सेल प्रबंधन को भेजे पत्र में भी बीएसपी प्रबंधन ने गलत जानकारी देकर अपने ही अधिकारियों को गुमराह किया है।

रील्स के लिए पोज बताकर वीडियो शूट करते रह गए दाेस्त, चली गई छात्र की जान

स्टील सिटी के पदाधिकारी ज्ञानचंद जैन दिनेश सिंघल वृंदावन पंडा,राम कुमार गुप्ता, राकेश ढोड़ी,रामकिशन मूंदड़ा, ज्ञानचंद बाकलीवाल ,सुरेश रतनानी, पीएल पाठे ,अजय कनौजिया राकेशजैन ,विनीत सिंघल श्री रवि नारायण प्रदीप नाहर विजय भिते , युगल खेतान ,सूर्या सोनी,आरपी तिवारी,सुभाष कुमार, पीयूष जैन, पम्मी अग्रवाल ,भरत अग्रवाल ,सुमित जायसवाल, भरत बमभवानी, प्रेम चंद बाकलीवाल ,वेद प्रकाश गुप्ता सहित लगभग 100 से अधिक सदस्यों ने एकजुटता के साथ आवाज उठाने की बात कही है।

जनप्रतिनिधि दें ध्यान

ज्ञानचंद जैन ने सांसद विजय बघेल विधायक देवेंद्र यादव और  महापौर नीरज पाल से विशेष रूप से अपील की है कि आप हमारी भावनाओं को समझें और हमारी सड़क की लड़ाई में जरूरत पड़े तो आप भी शामिल हो। भिलाई इस्पात संयंत्र की अधिकारी कर्मचारियों के 20 वर्षों से किए गए अवैध निर्माण पर नहीं है, लेकिन दुकानदारों के छोटे-छोटे निर्माण पर दिन और रात राशि की वसूली और परेशान करने की नियत से तंग करने की कार्यशैली दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसका का विरोध करता है शहर के वातावरण को दूषित नहीं करने की सलाह दी है।

कलेक्टर और एसपी से किया आग्रह

ज्ञानचंद जैन दुर्ग जिले के लोकप्रिय कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पल्लव से भी आग्रह किया है भिलाई इस्पात संयंत्र को किसी भी तरह के प्रशासनिक व्यवस्था दिए जाने के पूर्व व्यापार जगत के लोगों को विश्वास में ले। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ बैठाकर टाउनशिप के व्यापारी को आमने-सामने चर्चा कराई जाए। अध्यक्ष की आसंदी से आप अपने विचारों से दोनों पक्षों को अवगत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि कलेक्टर का निर्णय सर्वमान्य होगा और हम इसी स्तर पर अपनी बातों को रखना चाहेंगे। न्यायालयीन प्रक्रिया तब की जाएंगी, जब जिम्मेदार अधिकारी अपने हाथ खड़े कर देंगे।

यह भी पढ़ें: भक्त माता कर्मा जयंती पर साहू समाज की 30 साल पुरानी मांग हुई पूरी, जताया विधायक का आभार

पॉजिटिव सोचना है तो सबसे पहले किसी के बारे में शिकायत करना छोड़ दें- डॉ. किरण बेदी

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!