भिलाई @ News-36. हाईटेक हास्पिटल प्रबंधन की व्यवस्था से नाराज युवाओं ने देर रात हास्पिटल के अंदर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने युवाओं ने न केवल अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बल्कि बरामदे में रखे हुए गमले वगैरह को तोड़ दिए। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया।
घटना शुक्रवार रात
तोडफ़ोड़ की यह घटना शुक्रवार रात की है। सूत्रों के अनुसार कोविड पीडि़त को भर्ती कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तीन लाख रुपए जमा करने कहा। उक्त राशि को जमा नहीं करने पर, मरीज को भर्ती लेने से इनकार कर दिया। इससे नाराज उनके परिजन और युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस संबध में हाईटेक हास्पिटल के डायरेक्टर संजय सिंघानिया का कहना कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन प्रदर्शन किए जाने के सवाल पर उनका कहना है कि बेड नहीं मिलने की वजह से नाराज कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था।
भिलाई के इस सुपरस्पेशलियटी हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़
Advertisement only