
भिलाई. खुर्सीपार स्थित शिव मंदिर में शरारती तत्वों न बीती रात तोड़फोड़ की है। मंदिर में विराजमान श्रीगणेश जी की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया है। इसके विरोध में मंगलवार को जय हनुमान सेवा वाहिनी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
बता दें कि खुर्सीपार का जोन 3 स्थित शिव मंदिर काफी पुराना है। इस मंदिर से श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। कुछ असमाजिक तत्वाें ने जानबूझ कर तोड़फोड़ जैसे हरकत की है।
यह भी पढ़ें :राजमेरगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा डेवलप- मुख्यमंत्री
इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है। मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने खुर्सीपार थाना में लिखित शिकायत कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:फर्जी टीवी क्लीप चलाने के मामले में एंकर रोहित की गिरफ्तारी को लेकर छग और नोएडा पुलिस आमने -सामने
अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा पार्षद के पास से चली गई नपाप अध्यक्ष की कुर्सी