Homeधर्म-समाजप्रदेश साहू समाज दुर्ग संभाग मे संगठन सचिव बने दीपक साहू

प्रदेश साहू समाज दुर्ग संभाग मे संगठन सचिव बने दीपक साहू

  भिलाई @news-36.  छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज ( युवा प्रकोष्ठ ) दुर्ग संभाग के संयोजक आदरणीय आनंद साहू द्वारा दीपक साहू का समाज के प्रति कर्मठता एवं जागरुकता को देखते हुए एवं समाज मे युवाओ को मजबुत करने के लिये युवा प्रकोष्ठ द्वारा संगठन सचिव पद की जिमेदारी सौपी  गयी है संगठन मे नई जिम्मेदारी मिलने पर कृतेश साहू, सुभाष साहू, छत्रपाल साहू, मुकेश साहू, मोनू साहू, संजय साहू, दीनू साहू, सूरज साहू, विनय साहू के साथ - साथ साहू समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने हर्ष व्यक्त किया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज ( युवा प्रकोष्ठ ) दुर्ग संभाग के संयोजक  आनंद साहू द्वारा दीपक साहू का समाज के प्रति कर्मठता एवं जागरुकता को देखते हुए एवं समाज मे युवाओ को मजबुत करने के लिये युवा प्रकोष्ठ द्वारा संगठन सचिव पद की जिमेदारी सौंपी गई है ।संगठन मे नई जिम्मेदारी मिलने पर कृतेश साहू, सुभाष साहू, छत्रपाल साहू, मुकेश साहू, मोनू साहू, संजय साहू, दीनू साहू, सूरज साहू, विनय साहू के साथ - साथ साहू समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने हर्ष व्यक्त किया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!