रायपुर@ news-36. हिंदी का पाठ पढ़ाने वाले कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय का हिंदी ज्ञान कितना अच्छा है । इसका अंदाजा शिक्षक को जारी नोटिस में लिखे असमर्थता शब्द से लगाया जा सकता है।
कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में डी ईओ साहब के हस्ताक्षर हस्ताक्षर वाले नोटिस में असमर्थता शब्द गलत लिखा हुआ है। जिसमें डीईओ साहब की नजर नहीं पड़ी। उन्होंने ऐसी ही गलती के लिए शिक्षक रेख राम साहू को शो कॉज नोटिस जारी किया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि हिंदी का सार्वजनिक पाठ पढ़ाने वाले डीईओ क्या इस मामले में भी कार्रवाई करेंगे ?
दरअसल “अंत्येष्टि” नहीं लिख पाने वाले वायरल वीडियो से चर्चित हुए कबीरधाम के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे अब खुद ही अपने विभाग के आदेश को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।31 जुलाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कबीरधाम के जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय शासकीय प्राथमिक स्कूल रक्शे के कक्षा चौथी के छात्रों को शिक्षक रेखलाल साहू के सामने हिंदी पढ़ने के लिए पुस्तक दिया और पढ़ने कहा, लेकिन छात्रा ने कक्षा पहली और कक्षा दूसरी की हिंदी पुस्तक पढ़ने में “असमर्थता” जाहिर की थी।इसके बाद डीईओ ने शिक्षक साहू को बच्चों के सामने ही अंत्येष्टि” शब्द लिखने कहा और नहीं लिख पाने पर डांट फटकार लगाई।
फिर शोकाज नोटिस किया जारी
इससे नाराज डीईओ ने 5 अगस्त को शिक्षक साहू को शो कॉज नोटिस जारी किया। जिसमें उन्होंने शिक्षक की आगामी 1 वेतन वृद्धि संचय तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं। जिसमें उन्होंने “असमर्थता” के बजाय “असर्मथता” लिखा है। वह भी दो बार।