अकलवारा @ News-36.देवी जगदम्बिे के नौंवे रूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ 9 दिनों तक चलने वाली देवी उपासना के पर्व का समापन हो गया। अष्टमी के दिन शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए सिन्हा परिवार सहित ग्राम अकलवारा के श्रद्धालुओं ने माता दंतेश्वरी, शीतला और अपने घरों में देवी महागौरी की स्तुति के साथ हवन पूजा किया। देवी से स्वयं, अपने परिवार, गांव, राज्य और देशवासियों की कोरोना महामारी से रक्षा और सबकी सुख-समृद्धि की कामना की।
नवमी के दिन सुबह देवी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ सिन्हा परिवार के निवास स्थान से उनके ईष्ट देव और देवियों की शोभायात्रा निकाली गई। मादर, डोल मंजिरा की थाप पर जसगीत गाते हुए गंगा स्नान के लिए देवी को सरोवर लेकर पहुंचे। जहां कुंड में उत्साहपूर्वक जंवारा का विसर्जन किया।