Homeनिकायबड़ी खबर : भिलाई में बहुत जल्द शुरू होगा सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर,...

बड़ी खबर : भिलाई में बहुत जल्द शुरू होगा सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, किफायती दर पर होगी जांच

भिलाई @ news-36. भिलाई में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ किया जायेगा। उच्च गुणवत्ता की सस्ती पैथालॉजी एवं डायग्नोस्टिक जांच सेवाओं की सुविधा इसमें मिलेगी। डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करने के स्थल का चयन किया जा रहा है। आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋ तुराज रघुवंशी ने इसके लिये पॉवर हाउस बस स्टैण्ड एवं प्रगति मार्केट का निरीक्षण किया। डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ करने के लिये जरूरी इंफ्रस्ट्रक्चर के मुताबिक स्थल के बारे में जानकारी ली।
चाहिए कम से 3000 वर्गफीट एरिया
कलेक्टर ने अधिकारियों को न्यूनतम क्षेत्र 3000 स्क्वेयर फीट एवं प्राइम लोकेशन वाले स्थल का चयन करने के निर्देश दिये। राज्य प्रवर्तित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का उददेश्य किफायती दरों में आम लोगोंं को उच्च गुणवत्ता की अत्याधुनिक स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिससे शहर में निवासरत् नागरिकों के स्वास्थ्य सेवाओं में लगने वाले खर्च में कमी आयेगी और सेवाओं को प्राप्त करने नागरिकों को अन्य बढ़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
ये सुविधाएं सेंटर में
लोग अपनी नियमित जांच जैसे-रक्त जांच, स्पूटम जांच, लिपिड प्रोफाइल, सिटी स्कैन, एमआरआई आदि की सुविधा गुणवत्तायुक्त अत्याधुनिक प्रयोगशाला से प्राप्त कर सकेंगे। प्रयोगशाला में जांच हेतु आवश्यक उपकरण, मशीन, पैथोलाजिस्ट, टेक्निशियन मौजूद रहेंगे। डायग्नोस्टिक सेन्टर प्रारंभ करने के लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के उपरान्त जल्द ही भिलाई वासियों को अत्याधुनिक प्रयोगशाला से जांच सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। स्थल निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता बी.के. देवांगन एवं संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चन्द्राकर, उप अभियंता प्रकृति जगताप मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!