HomeAdministrationडायरी ने खोले एक और राज,हैकिंग से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी आई...

डायरी ने खोले एक और राज,हैकिंग से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी आई सामने EOW ने बंगले में चस्पा किया नोटिस

रायपुर @ news-36. निलंबित एडीजी जीपी सिंह की डायरी,पन्नों की तरह राज खोल रही है। एडीजी जीपी सिंह की डायरी में ईवीएम हैकिंग की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। डायरी में कंपनियों के नाम है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडीजी सिंह के यहां बरामद डायरी में ईवीएम हैकिंग से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जिसमें कुछ कंपनियों के नाम भी दर्ज है। इसकी जांच शुरू हो गई है। डायरी के पेज हस्तलिपि विशेषज्ञों से पड़ताल कराई जा रही है। साथ ही डायरी के पन्नों के आधार पर जांच भी शुरू हो गई है।हालांकि डायरी के पन्नों में लिखावट की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस लिखावट की जांच कर रही है।

ईवीएम हैकिंग की जानकारी
डायरी में ईवीएम हैकिंग की बारीक जानकारियां उल्लेखित है। इससे पुलिस अफसर भी हैरान है और हैकिंग से जुड़ी कंपनियों के नाम भी डायरी में दर्ज है। सूत्रों के अनुसार डायरी में कंपनियों के एड्रेस और फ ोन नंबर भी दिए गए। पुलिस कंपनियों से संपर्क साध कर जीपी सिंह के संबंधों की पड़ताल कर रही है।

अग्रिम जमानत के लिए लगाई है याचिका
दूसरी तरफ एडीजी सिंह ने हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका लगाई है, लेकिन याचिका अभी स्वीकृत नहीं हुई है। साथ ही निचली अदालत में अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन लगाया है। दोनों जगह पर विवाद के लिए पुलिस वकीलों से संपर्क बनाए हुए।

EOW ने बंगले में चस्पा किया नोटिस
एडीजी सिंह पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। इधर EOW ने उन्हें हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस को उनके बंगले में चस्पा कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!