दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (mohmmad Yusuf khan) था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा मेंFirst khan के नाम से जाना जाता है. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है.
65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फि ल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फि ल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुग्ले-ए-आजम (1960), गंगा जमुना (1961), राम और श्याम (1967) जैसी फि ल्मों में नजऱ आए.1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फि ल्म किला थी जो 1998 में रिलीज हुई.