Homeराजनीति18+ उम्र वालों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए जिला कांग्रेस...

18+ उम्र वालों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

भिलाई @ news-36. 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीनेशन में अंत्योदय कार्डधारियों को पहली प्राथमिकता देने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रीमंडल का आभार जताया है।
विधायक देवेन्द्र यादव का कहना है कि, छत्तीसगढ़ सरकार हर व्यक्ति का टीकाकरण के लिए प्रतिबद्ध है। वैक्सीन की सप्लाई में कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तीसरे चरण के अभियान में अंत्योदय परिवार को प्राथमिकता दिया है, जो रोजी मजदूरी करने वाले हैं। जैसे-जैसे वैक्सीन की सप्लाई में बढ़ोत्तरी होती जाएगी। क्रमश: सभी को टीकाकरण किया जाएगा। वहीं भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू, अंत्योदय व्यवसायी वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, जिला महामंत्री संदीप निरंकारी ने छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक आयु वालों को टीकाकरण शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आभार जताया है। अंत्योदय परिवार के हितग्राहियों को टीका लगवाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!