भिलाई @ News-36. कोविड के खिलाफ लड़ाई में सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिल रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार जहां अस्पताल की व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में जुटी हुई है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया है।
दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में सहयोग करने के लिए सात सदस्यीय कमेटी को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। कमेटी के सदस्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड पीडि़तों, चिकित्सा, स्वास्थ्य अस्पताल, टेस्टिंग, टीका, बेड, आक्सीजन व्यवस्था तथा जरुरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे।
हेल्पलाइन नंबर- असफाक अहमद 9893152530