दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान कर मनाया मंत्री का जन्मदिन

1617
Advertisement only

भिलाई @news-36.रिसाली मरोदा के क्षेत्र के शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने दुर्ग ग्रामीण विधायक व मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन पर दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल एवं सामान्य ट्राई साईकिल वितरण किया।विद्यार्थियों को अध्य्यन सामग्री के मिठाई वितरण किया गया।

मरोदा सेक्टर सांई बाबा मंदिर में मंत्री की दीघार्यु जीवन की कामना के विशेष अनुष्ठान किया गया।इस अवसर पर केशव बंछोर,विलास बोरकर,जानकी रमैया,अजय मिश्रा,सोमनाथ यादव एनएसयूआई के अभिषेक बंछोर,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र वाघमारे मनीष बराहेन,सतीश मिश्रा,संजू नेताम,बबीता चौधरी,संध्या वर्मा,ईश्वरी साहू,राधिका उपस्थित थे।

Previous articleTokyo olympics : भाला फेंक में आज शाम को नीरज दिखाएंगे दम
Next articleऐतिहासिक: नीरज ने दिलाया पहला गोल्ड