पांच राज्यों में बीजेपी के उम्मीद्वारों की सूची : बंगाल में सांसदों पर जताया भरोसा, मेट्रो मैन श्रीधरन पलक्कड़ सीट से लड़ेंगे चुनाव

1603
Advertisement only
  • केन्द्रीय चुनाव समिति ने पांच राज्यों में होने वाले विस चुनाव के लिए उम्मीद्वारों की सूची जारी की
  • अभिनेत्री खुशबू सुंदर तमिलनाडु विधानसभा से थाउजैंड लाइट्स से चुनाव मैदान पर

नई दिल्ली @ News-36.भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी है। मेट्रो मैन श्रीधरन को केरल के पलक्कड़ से टिकट दिया है तो वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को कॉजिरापल्ली सीट से टिकट दिया है। तो वहीं पश्चिम बंगाल में बाबुल सुप्रियो सहित तीन सांसद को टिकट दिया है। सुप्रियो टॉलीगंज से चुनाव लड़ेंगे। सुप्रियो बीजेपी सांसद है। केन्द्र में मोदी सरकार के मंत्री है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बंगाल में तीसरे चरण के लिए 27 उम्मीद्वारों के नाम की ऐलान किया गया है। चौथे चरण के लिए 38 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय महासचिव सिंह ने सीटों के बारे में कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन दो सीटों से मैदान में उतरेंगे। इन दो सीटों में एक कासरगोड की मंजेश्वर और दूसरी पठानमथिट्टा की कान्नो सीट शामिल है। बीजेपी ने बंगाल में अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को अलीपुरदौर सीट से मैदान में उतारा है। राजीव बनर्जी को डोमजुर और रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य को सिंगुर से मैदान में उतारा है। सांसद स्वप्नदास गुप्ता बंगाल के तारूकेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे। सांसद लॉकेज चटर्जी चुनचुड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
@ News-36.तमिलनाडु की पहली सूची में फिल्म अभिनेत्री को मिली जगह
भाजपा की पहली सूची में फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर को जगह मिली है। खुशबू सुंदर तमिलनाडु विधानसभा से थाउजैंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। खुशबू सुंदर ने पिछले साल अभिनेता-राजनेता और कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ जोरदार टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी। भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया था। अब वे डीएमके के डॉ एज़ीलान के खिलाफ  चेन्नई के थाउजैंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी होंगी।
@ News-36.असम से 17 सीटों के लिए उम्मीद्वार
बीजेपी ने फिलहाल असम की 17सीटों के लिए अपने उम्मीदारों की घोषणा की है। बीजेपी असम में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
@ News-36.केरल विधानसभा
भाजपा केरल विधानसभा के 140 सीट में से 115 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बाकी 25 सीटें पर चार पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी।

Previous articleमानव तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार, आरोपियों के चंगुल से दो को छुड़ाया
Next articleराजधानी की तुलना में दुर्ग में अधिक मिले कोविड पॉजिटिव, प्रदेश में 4 लोगों की मौत, निगम ने दिखाई सख्ती बिना मास्क के मामले में 22450 रुपए जुर्माना