नई दिल्ली @ news-36.गैस रिसाव से बर्नपुर स्टील प्लांट में 38वर्षीय दो ठेका श्रमिकों की मौत हो गई। मृतकसुमन विश्वास एवं बावन सरकार सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आया। दोनों बेहोस होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ठेका श्रमिकों की मौत को लेकर श्रमिक और सेल के कर्मचारियों ने उनके परिजनों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग पूरी नहीं किए जाने पर बाडी लेने से भी इनकार कर दिया है। प्रदर्शनकारी श्रमिक मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं। मजदूरों का कहना है कि हमसे पूर्ण सेवाएं ली जाती है पर हमें सुरक्षा और किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाता। मजदूरों का कहना है कि उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। जब तक मृतक परिवार के एक-एक सदस्य को स्थाई रोजगार नहीं दिया जाता, तब तक उसकी डेट बॉडी नहीं उठने देंगे।