रायपुर @ News-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी. पिल्ले ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव के सयुंक्त संचालक और अधीक्षक के पद से डॉ. प्रदीप बेक को हटाया दिया गया है। उनके स्थान पर को सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डॉ संदीप चंद्राकर को अधीक्षक और संचालक का बनाया गया है। डॉ चंद्राकर को संचालक एवं अधीक्षक के पद पर अस्थायी रूप से सौंपा गया है।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव की अव्यवस्था से नाराज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव पिल्ले को सयुंक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक को हटाने के निर्देश दिए थे। साथ ही मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के सभी चिकित्सालयों में अग्निशमन की व्यवस्था की जांच पड़ताल भी कराने कहा है।
लाइट बंद होने से मच गई थी अफरा तफरी
दरअसल में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की लाइट बंद होने से अस्पताल में अफरा तफरा मच गई थी। बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से कोविड सहित सामान्य मरीजों को विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से खपरी निवासी कोविड पीडि़त मरीज का शव, गातापार रहवासी के परिजन को सौंप दिया था।