HomeEntertainmentCrimeBig News : डीआरआई की टीम ने दुर्ग के सराफा व्यापारी को...

Big News : डीआरआई की टीम ने दुर्ग के सराफा व्यापारी को ले गए अपने साथ, व्यापारियों ने घेरा थाना

दुर्ग @ news-36. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सबसे बड़े सराफा कारोबारी और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला एवं उनके परिवार के कुछ सदस्यों को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई)की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए। इससे नाराज दुर्ग के सराफा व्यापारियों ने सिटी कोतवाली थाना का घेराव कर दिया। व्यापारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। भीड़ को खदेडऩे के लिए जवानों को विपरीत परिस्थितति का सामना भी करना करना पड़ा। एक व्यापारी तो जवान से ही उलझ गए थे। इस वजह से जवान को हाथ भी उठाना पड़ गया।

देखें वीडियो क्या कह रहे हैं व्यापारी : https://youtu.be/_jIv0wf54Dc

इधर व्यापारियों का कहना है कि सांखला के मां-बाप को भी नहीं बताया कि उन्हें कहां लेकर जा रहे हैं। इसी को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। अधिकारियों को कम से कम उनके मां-बाप या परिवार के सदस्य को सूचना देना चाहिए था।व्यापारियों ने बिना सूचना के ले जाने के मामले में अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत करने की बात कही है।

बता दें कि डीआरआई की टीम ने आज सुबह सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित निवास और गांधी चौक सदर बाजार स्थित दुकान समेत कई ठिकानों डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई)की टीम ने दबिश दी थी। दिनभर पूछताछ करने के बाद के शाम को उन्हें गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गए। अचानक पहुंची अधिकारियों की टीम देखकर व्यापारी उनके घर के सामने एकत्र हो गए थे, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पहले से मकान के बाहर जवान को तैनात थे। इस वजह से वे वहां पर विरोध नहीं कर पाए।

जवानों के साथ कुछ व्यापारियों की कहा सुनी भी

व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर विरोध जताया। इस बीच भी जवानों के साथ कुछ व्यापारियों की कहा सुनी भी हो गई। गाली गलौच और धक्का देने पर एक जवान को हाथ उठाना भी पड़ गया। बता दें कि सांखला परिवार का सराफा के अलावा बर्तन का भी कारोबार है। सोने की हेराफेरी की शिकायत पर टीम उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची थी।

राजनांदगांव में पड़ा था छापा
पिछले माह राजनांदगांव के नंदई चौक स्थित जसराज शांतिलाल जैन बैद मोहनी फर्म में छापा मारा गया था। जांच टीम ने बड़ी मात्रा में सोना और चांदी सहित नगद बरामद किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!