Homeस्वास्थ्यड्राइव इन वैक्सिनेशन: दुर्ग जिले में बुजुर्गों को कार में बैठे-बैठे वैक्सीनेशन...

ड्राइव इन वैक्सिनेशन: दुर्ग जिले में बुजुर्गों को कार में बैठे-बैठे वैक्सीनेशन सुविधा शुरू

दुर्ग @ news-36. कोविड -19 महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत नगर पालिक निगम और जिला प्रशासन दुर्ग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आज से ड्राइव इन वैक्सिनेशन सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में बैठे -बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं। आधे घंटे कार में ही वैक्सीन लगने के बाद उन्हें रेस्ट करना होता है। यहां पर मेडिकल टीम मौजूद रहती है। आधे घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद सब कुछ सामान्य रहने पर घर जाने की अनुमति दी जाती है।
इस सुविधा से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही रेस्ट होने की वजह से यह मुहिम बुजुर्गों के लिए खासी उपयोगी हो रही है। आज 80 वर्ष की आयु से भी अधिक के बुजुर्ग वैक्सिनेशन के लिए आये। इनमें से कई ऐसे थे जिन्हें चलने फि रने में समस्या थी। 3 घंटे के भीतर ही 60 से अधिक वरिष्ठ नागरिक वैक्सिनशन करा चुके हैं। उनके परिजनों ने भी कहा कि घर के बुजुर्गों की वैक्सिनेशन की चिंता इस सहज सुविधा से आज दूर हो गई। बता दें कि इसके लिए जगह भिलाई के सूर्या शॉपिंग मॉल की पार्किंग को चुना गया है।
अपील: अपने परिजनों को लगवाएं टीका
यह सुविधा शुरू करने के दौरान विधायक देवेंद्र यादव एवं कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद थे। विधायक एवं कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों से फ ीडबैक भी लिया। विधायक ने लोगों से अपील किया है कि 45 साल से अधिक उम्र वाले अपने परिजनों को लेकर यहां आएं और टीका लगवाकर कोरोना को हराने में प्रशासन की मदद करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!