भिलाई @ news-36.रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र का सबसे बड़ा निकासी नाला नाला अतिक्रमण की चपेट में है। 15 से 20 फीट चौड़ा नाला महज 5 फीट की नाली में सिमट गई है। स्थिति को देखने के बाद निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने अधिकारियों को प्रगति नगर स्थित आकृति रेन्सीडेन्स के जमीन संबंधी दस्तावेज परीक्षण करने निर्देश दिए है।
बता दें कि टाउनशिप और निगम क्षेत्र का बारिश का पानी मुख्य नाला से होते हुए पुलगांव नाला में समाहित होता हैं। एल्डरमेन और उप अभियंताओं द्वारा पानी निकासी के लिए पुलिया बनाए जाने प्रस्ताव तैयार करने से पहले आयुक्त ने स्थल निरीक्षण करने पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ। इससे नाराज आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता को प्रगति नगर स्थित आकृति रेन्सीडेन्सी की जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि नाला किनारे बनाए बाउन्ड्रीवाल बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।
नाला पर बनाया बाउंड्रीवाल
प्रगति नगर सड़क 16 ए निवासी डी पी ठाकुर नाला के ऊपर बाउंड्रीवाल निर्माण करते मिला। इस पर आयुक्त ने अनुमति संबंधी दस्तावेज का परीक्षण करने निर्देश दिए है। वही नाले के निकट गार्डन के लिए आरक्षित जमीन को घेरा कर सुरखित करने निर्देश दिए
नाला के जमीन पर 5 साल से कब्जा
सड़क 15 सी निवासी उपेन्द्र पटनायक पिछले 5 साल से नाला तट से लगा 25 फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है। रजिस्ट्री जमीन के अलावा अतिरिक्त जमीन पाए जाने पर दस्तावेज प्रस्तुत करने निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा है कि बाउंड्रीवाल अतिरिक्त जमीन पर होने से ढहा दिया जाए। ताकि नाला सफाई मे परेशानी न हो।
नाला डायवर्सन का बनेगा प्लान
नगर पालिक निगम के आयुकत प्रकाश कुमार सर्वे की नेतृत्व वाली टीम शक्ति विहार पहुंची। यहां के स्थानीय नागरिक 5 बार नाला डायवर्सन करने की फरियाद लेकर कार्यालय पहुंचे थे। आयुक्त ने सड़क 4 स्थित पानी निकासी के संसाधन और नाला डायवर्सन करने प्लान बनाने के निर्देश दिए है।
नाला पुलिया पर अतिक्रमण
निरीक्षण के दौरान कृष्णा टॉकिज रोड पर बने पुलिया का एक सिरा अतिक्रमण की चपेट मेें है। पुलिया पर लगाया गया पाइप बालाजी स्टोर के सामने दबा मिला। इस वजह से पानी निकासी में अवरोध हो चुका है। आयुक्त ने दुकान के सामने हुए अतिक्रमण को हटाकर पाइप का मुहाना खोलने के निर्देश दिए है। इसके लिए अधिकारियों को 31 मई तक समय सीमा दी गई है।