
जशपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेवा सहकारी मर्यादित समिति के 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।पत्थल गांव मे भेंट मुलाकात के दौरान किसान की शिकायत पर कार्रवाई की।
बागबाहर सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी के खिलाफ किसानो ने टोकन काटने के एवज में पैसे मांगने की शिकायत की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहायक लिपिक विकेश कुमार, गुरुकान्त चौहान तथा ऑपरेटर रजनीश कुमार रोहितास को किया सस्पेंड। तीनों का निलंबन आदेश जारी।मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि किसान डोल नारायण चौधरी ने आज मुख्यमंत्री जी से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जन चौपाल में धान खरीदी केंद्र बागबहार में टोकन काटने के लिए पैसे की मांग करने की शिकायत की थी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से इन तीनों को निलंबित किया गया।
यह भी पढ़ें:मासूम को सुरक्षित निकालने छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, उपायुक्त की कार्यशैली को लेकर हुए नाराज