HomeAdministrationBig News: राजनांदगांव, मुंगेली, समेत 11 कई नगरीय निकायों से एल्डमैन की...

Big News: राजनांदगांव, मुंगेली, समेत 11 कई नगरीय निकायों से एल्डमैन की छुट्टी, लिस्ट जारी कर नए चेहरे को दिया मौका

रायपुर @ news-36.छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के कई नगरीय निकायों के एल्डमैन की छुट्टी कर दिया है। उनके स्थान पर पार्टी के नए चेहरों को मौका दिया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग के इस आदेश से नगरीय निकायों में खलबली मच गई है।
छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार
छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एल्डरमैन को कार्यकाल पूरा किये बगैर ही हटा दिया गया हो। नगरीय प्रशासन ने दो से ढाई साल के कार्यकाल में बीच संशोधित लिस्ट जारी कर नए लोगों को एल्डमैन के रूप में नियुक्त किया है। नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव एचआर दुबे के हस्ताक्षर से दो अलग-अलग आदेश जारी हुआ है। जिसमें नामांकित पार्षदों की नियुक्ति की गई है।।
रायगढ़ और रायपुर नगर निगम के लिए जहां सिर्फ 1-1 एल्डरमैन को नामित किया गया है, तो वहीं बिलासपुर नगर पालिका परिषद में 4 एल्डरमैन को नियुक्ति किया गया है। सूची में 61 नाम शामिल हैं।

दूसरे आदेश में यह कहा गया है आदेश में
आदेश में कहा गया है कि विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 25.10.2019 एवं 17.09.2020 द्वारा कॉलम 2 में वर्णित व्यक्तियों को नामांकित पार्षद के रूप में मनोनयन किया गया था. में संशोधन कर कॉलम 3 में दर्शाये अनुसार नामांकित पार्षदों का मनोनयन किया जाता है।

बेमेतरा नगर पालिका परिषद
नगर पालिका परिषद बेमेतरा में चंद्रप्रकाश शितलानी, देवेंद्र देवांगन, प्रशांत तिवारी जनता,शंकर चौहान को एडमिन नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत बेरला में फत्ते जैन, सविता हिरवानी, किशन साहू को एल्डमैन नियुक्त किया गया है।

नगर पालिक निगम रायपुर में शम्भुल हसन

रायगढ़ जिले
इसी प्रकार नगर पालिक निगम रायगढ़ में राहुल शर्मा, जिले के नगर पंचायत सरिया नरेंद्र डनसेना, अजय सराफ , हिमांशु प्रधान, नगर पंचायत पुसौर में नीलकंठ यादव, बल्लभ गुप्ता और रायगढ़ नगर पालिका परिषद में राहुल शर्मा मामू भाई हारून एल्डरमैन नियुक्त किया गया है।

महासमुंद जिले

महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर पालिका परिषद देवेश साहू , नगर पंचायत पिथौरा में अरविंदर छाबड़ा, काशीराम शर्मा, लक्ष्मीकांत बबलू, नगर पंचायत बसना में तौकीर दानी, भूपेंद्र सिंह सलूजा, रमेश सूर्या.


नगर पालिका परिषद सूरजपूर त्रिलोक सिंह मेहरा

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!