Homeनिकायहुडको में डेंगू सस्पेक्टेड मरीज की एलीजा रिपोर्ट निगेटिव

हुडको में डेंगू सस्पेक्टेड मरीज की एलीजा रिपोर्ट निगेटिव

भिलाई @ news-36. नगर पालिक निगम भिलाई ´की टीम ने हुडको निवासी डेंगू सस्पेक्टेड मरीज
के घर को चिन्हित कर दवा का छिड़काव कर दिया है। साथ ही एलीजा टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त मोनिका सिन्हा पति समर सिन्हा की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

निगम के जनसंपर्क विभाग के रिपोर्ट के अनुसार एम.आई.जी-1, 1016 हुडको वार्ड 70 संभावित डेंगू मरीज की सूचना मिली थी। जहां नगर पालिक निगम एवं जिला मलेरिया दुर्ग की संयुक्त टीम पीडि़त मोनिका सिन्हा पति समर सिन्हा 56 वर्ष के निवास स्थान पहुंचकर क्षेत्र में सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त मरीज मोनिका सिन्हा अपने पति समर सिन्हा के ईलाज (पेट दर्द) के लिए हैदराबाद गए थे। जहां 23. जून से 27 जून तक थे, और 28. जून को भिलाई आये थे। 30.जून को पीडि़त मोनिका सिन्हा को हल्की बुखार, उल्टी और कमजोरी के लक्षण होने के कारण 01 जुलाई को ईलाज कराने गई। 03 जुलाई को स्पर्श अस्पताल में भर्ती होने के बाद रैपिड टेस्ट में संभावित डेंगू मरीज होने के लक्षण पाये गये अस्पताल प्रबंधन द्वारा एन.एस.-1 एवं एलिजा रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की गई है।

नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा हुडको में डेंगू के संभावित पीडि़त मरीज के घर के 300 मीटर की परिधि क्षेत्र में लार्वा पनपने वाले स्रोत की जांच कराया गया किसी भी स्थान पर लार्वा नहीं पाया गया। घर के सदस्यों ने यह जानकारी दी कि, हैदराबाद में पेट में दर्द के ईलाज के दौरान वहां से आने के बाद बुखार आया है। नगर पालिक निगम भिलाई की टीम द्वारा घर-घर सर्वे करते हुए कूलर, पानी टंकी, गमला व अनुपयोगी पात्रों की जांच करते हुए डेंगू से रोकथाम के लिए टेमीफॉस का छिड़काव तथा घर के बाहर नाली तथा जलजमाव वाले स्थानों पर मैलाथियांन का छिड़काव किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!