भिलाई @ news-36. इंदू आईटी के सामने बड़े नाला पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ निगम की टीम ने तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की। बड़े नाला के किनारे इंदू आईटी स्कूल से लगे नाला पर काकी सुब्बाराव दीवार बनाकर कब्जा किए जाने के कारण बारिश के पानी की निकासी के लिए समस्या होती थी।
कई बार शिकायत
शिकायत के आधार पर वैशाली नगर जोन की टीम ने पुलिस की उपस्थिति में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जोन 2 के सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि बारिश पूर्व नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बारिश का पानी के बहाव में किसी भी प्रकार से अवरोध न हो। अतिक्रमण की वजह से नाला जाम और आसपास के एरिया में जलभराव की समस्या होती है। इस वजह से छोटे -बड़े नालियों की वृहद स्तर पर सफाई कराई जा रही है। इंदू आईटी के सामने काकी शुब्बा राव द्वारा बड़े नाला के किनारे अवैध तरीके से कब्जा कर बनाई गई २० फीट लंबा बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया।