रायपुर@ news-36. छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने चार जिले के आबकारी अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें बस्तर, कांकेर, मुंगेली और बलौदाबाजार शामिल है।
शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा के कोंडागांव के जिला आबकारी अधिकारी को आशीष कोसम को बलौदाबाजार जिला आबकारी अधिकारी के पद पर सलंग्न किया गया है।छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम को मुंगेली,बिलासपुर जिला आबकारी अधिकारी गरीबपाल सिंह दर्दी को कांकेर , बिलासपुर संभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ को बस्तर जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ किया है। सुकमा जिला आबकारी अधिकारी विष्णु कुमार साहू को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ दंतेवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
चार जिले के आबकारी अधिकारियों को किया अन्य जिलों में सलंग्न
Advertisement only