Homeस्वास्थ्य18+आयु वालों में उत्साह, भिलाई के 20 सेंटर्स में चल रहा है...
18+आयु वालों में उत्साह, भिलाई के 20 सेंटर्स में चल रहा है वैक्सीनेशन
- वैक्सिनेशन केंद्र का कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया निरीक्षण
- अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों का समान अनुपात में वैक्सिनेशन
दुर्ग @ News-36. तीसरे चरण के वैक्सिनेशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित 20 वैक्सीनेशन सेंटर में आज 18+ आयु वर्ग वालों को बड़े उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाते हुए नजर आए। भीड़ की स्थिति बनने पर युवाओं ने गाइड लाइन को फॉलो करते हुए अपनी बारी आने तक इंतजार भी किया और वैक्सीन लगवाने के बाद ही घर गए।
कोसा नगर वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है। युवा वर्ग टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण केंद्र प्रभारी को टीका लगाने के साथ लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर अंत्योदय परिवार के हितग्राही एपीएल व बीपीएल परिवार के हितग्राहियों को समान अनुपात में टीकाकरण किया जा रहा है।आने वाले समय मे हितग्राहियों की संख्या के आधार पर टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाई जाएगी। निरीक्षक के दौरान भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी भी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!