रायपुर @ news-36. सुकमा प्रवास के दौरान उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबियत खराब होने की खबर आई है। हालांकि उन्हें जगदलपुर से एयरलिफ्ट से रायपुर रेफर किया गया था। राजधानी पहुंचने के बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मंत्री कवासी लखमा बस्तर के जि़लों के प्रभारी बनाए गए हैं। उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा दौरे पर थे और दौरे के अंतिम चरण में सुकमा आज रवाना होने वाले थे, इसी बीच उन्होंने स्वास्थ्यगत परेशानी होने की जानकारी दी। इसके बाद मंत्री लखमा को एयरलिफ़्ट कर राजधानी स्थित अस्पताल रामकृष्ण में भर्ती कराया गया।