भिलाई @ News-36. कोविड के रोकथाम और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए धमधा तहसील के अधिकारी कर्मचारियों ने सकारात्मक पहल की है। महामारी के खिलाफ चल रहे संघर्ष में कोविड डेडीकेटेड सेंटर धमधा को दो नग मल्टी फंक्शनल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन सौंपकर एक मिशाल पेश की है। अधिकारी कर्मचारियों ने मशीन को आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की उपस्थिति में कोविड केयर सेंटर के प्रभारी बीएमओ डॉ. डी पी ठाकुर, व बीपीएम डॉ.वर्मा को सौंपा गया।

बता दें कि कोविड के पीडि़तों का बेहतर उपचार के लिए नगर पंचायत धमधा के सर्वसमाज मांगलिक भवन में कोविड डेडीकेटेड सेंटर शुरू किया गया है। जहां आक्सीजन युक्त 20 बेड की व्यवस्था की गई है। इस सेंटर में मल्टी फंक्शनल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन की आवश्यकता थी। इस आवश्यकता को राजस्व विभाग और पटवारी संघ के अधिकारी कर्मचारियों ने फंड जुटाकर पूरा किया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा बृजेश सिंह क्षत्रीय , तहसीलदार रामकुमार सोनकर, नायब तहसीलदार हूलेश्वर पटेल , पटवारी स्वदेश गुप्ता (जिला सचिव राजस्व पटवारी संघ दुर्ग), संदीप देशमुख (तहसील अध्यक्ष धमधा राजस्व पटवारी संघ), वरिष्ठ पटवारी जयसिंह राजपूत के नेतृत्व में एक लाख रुपए का फंड जुटाए। इस राशि से दो नग मशीन खरीदकर सेंटर को उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता भी उपस्थित थे।