दुर्ग एवं हटिया के मध्य चल रही द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

1033
indian railway
फाइल फोटो
Advertisement only

रायपुर. रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया गया।

यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 29 जून , 2022 तक 08186 नंबर के साथ चल रही थी, जिसका विस्तार 30 सितम्बर, 2022 तक किया गया है ।

इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 30 जून, 2022 तक 08185 नंबर के साथ चल रही थी, जिसका विस्तार 29 सितम्बर, 2022 तक किया गया है ।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बघेल ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को दी 80.19 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्याे की सौगात

बच्चों के संरक्षण की दिशा में पुलिस की भूमिका अत्याधिक महत्वपूर्ण-पुलिस महानिदेशक जुनेजा

Previous articleबच्चों के संरक्षण की दिशा में पुलिस की भूमिका अत्याधिक महत्वपूर्ण-पुलिस महानिदेशक जुनेजा
Next articleमहाराष्ट्र में नई सरकार पर उद्धव ठाकरे की आई पहली प्रतिक्रिया, ट्वीट कर ये कहा