HomeAdministrationचिटफंड कंपनियों से धन वापसी के आवेदन की तिथि बढ़ी

चिटफंड कंपनियों से धन वापसी के आवेदन की तिथि बढ़ी

बेमेतरा @ news-36. चिटफंड कंपनियों में राशि निवेश करने वाले निवेशकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए हितग्राही सामान्य प्रशासन विभाग ने आवेदन जमा करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब 20 अगस्त तक आवेदन जमा लिया जाएगा। पहले शासन ने 6 अगस्त तक जमा लेने का निर्णय लिया था। इसके बाद काउंटर पर भीड़ लगने की वजह से लोगों को दिनभर लाइन में खड़े होने की खबरें आई। जिसे ध्यान में रखते हुए शासन ने आवेदन जमा लेने की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है

शासन गृह (सामान्य) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर ने इस संबंध में आज शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर 20 अगस्त तक बढ़ाया है। बता दें कि लोगों ने विभिन्न चिटफंड कंपनियों में करोडों रुपए निवेश किया है। कई कंपनियों ने दफ्तर बंद कर भाग गए हैं। कुछ कंपनियां निवेशकों का पैसा लौटाना चाह रही है, लेकिन कानूनी अड़चन की वजह से मामला फंसा हुआ है। अब राज्य सरकार ने निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की दिशा में पहल की है। इससे लोगों को पैसा वापस मिलने की उम्मीद जगी है।

कलेक्टोरेट में जमा होंगे आवेदन

पहले की तरह ही बेमेतरा कलेक्टोरेट में आवेदन जमा लिया जाएगा। जिला प्रशासन ने लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन काउंटर बनवाए हैं। जहां निवेशक निर्धारित प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। इधर दुर्ग में लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने दुर्ग, धमधा और पाटन तहसील कार्यालय के अलावा उप तहसील कार्यालय बोरी और भिलाई तीन में आवेदन जमा लेने के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!