पशुपालक ध्यान दें: वेटरनरी कालेज में 2 अगस्त से दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

1643
Advertisement only

दुर्ग@ दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत संचालित पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में पशुपालकों को डेयरी व्यवसाय विषय पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण 2 अगस्त से शुरू होगा और 6 अगस्त तक चलेगा।

आयोजक पशुचिकित्सक व पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी होंगे ।उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण में डेयरी से संबंधित विभिन्न विषयों पर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ऑनलाइन लिंक http://doc.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSes6w06nqO6u-r77G6mDAev4ygdPwGv9Qg5Hbm4xxP2j_rluQ/viewform?usp=sf_link के द्वारा अथवा दूरभाष क्रमांक 8950843805 पर संपर्क कर कृषकगण विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं ।

पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्तमान में डेयरी व्यवसाय से जुड़े अथवा डेयरी व्यवसाय के इच्छुक कृषक शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ. ए. के. संतरा विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग तथा डॉ. धीरेंद्र भोंसले सह-प्राध्यापक आई.एल.एफ.सी. होंगे।

Previous article12वीं के नतीजे जारी, लड़कों से आगे लड़कियां
Next articleकांग्रेस विधायक ने अपनी सरकार के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप