रायगढ़ @ news-36. राज्य पोषित योजना विभागीय आम फ लोद्यान (आम नवीन रोपण) वर्ष 2021-22 के क्रियान्वयन के लिए किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए इच्छुक किसान अपने क्षेत्र के उद्यानिकी अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
सहायक संचालक उद्यान डॉ.दीवान ने बताया कि, रायगढ़ जिले के लिए भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसे विकासखण्ड वार विभाजित किया गया है। उपरोक्त राज्य पोषित योजना-विभागीय आम नवीन रोपण का लाभ लेने के लिए सामान्य, अ.ज.जा. एवं अजा.मदवार लक्ष्य निर्धारण किया गया है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए कृषकों को न्यूनतम 0.25 हेक्टेयर से अधिकतम 2.00 हेक्टेयर रकबा तक लाभान्वित किया जा सकेगा।
ये दस्तावेज है जरूरी
योजना का लाभ लेने के इच्छुक कृषक अपने भूमि संबंधित दस्तावेज बी-1, खसरा, आधार कार्ड, कृषक पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता की छायाप्रति, निर्धारित आवेदन पत्र के साथ अपने विकासखण्ड में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत कृषकों का चयन ‘पहले आओ-पहले पाओ ‘ के आधार पर किया जाएगा। तीन साल पहले जो किसान लाभान्वित हो चुके हैं। उन्हें इस वर्ष लाभ नहीं मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक कृषक विकासखण्ड-कार्यालय/प्रभारियों के पास आवेदन/प्रकरण जमा कर सकते हैं।
आम फलोद्यान योजना का लाभ लेने उद्यानिकी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं किसान
Advertisement only